यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह के बाद अब ओमप्रकाश सिंह नए डीजीपी होंगे, जो योगी सरकार में पुलिस महकमे की कमान संभालेंगे. उन्‍हें विशेष तौर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने चेन्‍नई से बुलाया है. वर्तमान में वे सीआईएसएफ डीजी के पद पर तैनात हैं. वो कल यानी 3 जनवरी 2018 से कार्यभार संभालेंगे, जो ढाई साल का होगा. ओमप्रकाश सिंह बिहार के गया जिले के मीरा बिगहा गांव के रहने वाले हैं. वे 1983 बैंच के यूपी कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं.केंद्र और यूपी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं.

नौकरशाही डेस्‍क

ओमप्रकाश सिंह को लखनऊ में अरसे से चले आ रहे शिया-सुन्नी विवाद को सुलझाए जाने के लिए भी जाना जाता है. साल 1998 में उन्होंने दोनों पक्षों में समझौता कराकर 20 वर्ष से अधिक समय से प्रतिबंधित जुलूस निकलवाया था. बतौर ट्रेनी एएसपी वाराणसी में उनकी पहली पोस्टिंग हुई, उसके बाद वे अल्मोड़ा (अब उत्तराखंड में), खीरी, बुलंदशहर, लखनऊ, इलाहाबाद और मुरादाबाद के एसएसपी रह चुके हैं. ओपी सिंह को 1993 में बहादुरी के लिए इंडियन पुलिस मेडल, 1999 में सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल और 2005 में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464