राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने मोदी को झांसा राम करार देते हुए कहा कि नोटबंदी असफल हुई तो नकबंदी का नारा देने लगे.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को राजद कार्यालय में पत्रकारों से बात चीत कर रहे थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के समर्थन में आवाज लगाने वाले बतायें कि नोटबंदी से कितना काला धन वापस आया. श्ररी घुवंश ने कहा कि दुनिया भर के अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था को झटका लगा है. विकास दर आधा फीसदी गिर चुकी है.
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि मोदी प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना को बंद कर देना चाहते हैं. पहले ग्रामीण सड़कें केंद्र के जिम्मे थी लेकिन अब मोदी सरकार कह रही है कि राज्य सरकार को अगर यह योजना जारी रखनी है तो उसे चालीस फीसदी राशि देनी होगी.
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ उनकी पार्टी मार्च में पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली आयोजित करेगी.