सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में एक बार फिर अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ परजुरी हलफनामा देकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। श्री सिन्हा ने इसे लेकर उच्चतम न्यायालय में आवेदन किया है। पूर्व निदेशक ने एक बार फिर दावा किया है कि श्री भूषण ने कोलगेट मामले में दो झूठ बोले हैं।
श्री सिन्हा के अनुसार, श्री भूषण ने कहा था कि आयकर रिपोर्ट में भी सीबीआई के तत्कालीन निदेशक की निंदा की गई थी, जबकि न्यायालय के समक्ष पेश रिपोर्ट में ऐसा नहीं है। पूर्व निदेशक ने अपने आवेदन में कहा है कि कुछ आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के लिए सीबीआई अधिकारियों की आम सहमति को पलटे जाने का श्री भूषण का आरोप भी निराधार है। मामले की सुनवाई 12 जनवरी को होगी। उल्लेखनीय है कि श्री सिन्हा ने पहले भी परजुरी का मामला दर्ज किया था, लेकिन उन्हें मात खानी पड़ी थी।