स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने रक्षा बंधन पर अपने शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि वे भगवा रंग की राखी से दूर रहें.
हालांकि तेज प्रताप ने इस आग्रह में और कुछ नहीं कहा है लेकिन समझा जाता है कि उनका इशारा आरएसएस के भगवा झंडे के रंग को ले कर है.
तेजप्रताप ने ट्विटर पर रक्षा बंधन की शुभकामनायें देते हुए यह बात लिखी है.
गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव आरएसएस को जातिवादी और सवर्ण वर्चस्व वादी संगठन मानते हैं जो दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक विरोधी है. हाल ही में तेज प्रताप ने ट्विट कर कहा था कि गुजरात से ले कर बिहार तक दलितों पर सवर्ण डंडा का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
तेज प्रताप यादव का यह ट्विट ऐसे समय में आया है जब भाजपा देश भर में तिरंगा यात्रा कर रही है. जबकि उसका मातृ संगठन आरएसएस आजादी के पचास साल तक यानी 2002 तक कभी भी अपने कार्यालयों पर तिरंगा की जगह केवल भगवा झंडा ही फहराता रहा.