रविवार को दोपहर दो बजे भाई-बहन संग पटना भ्रमण करेंगे जगन्नाथ

– इस्कॉन की भगवान जगन्नाथ रथयात्रा, रथयात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा द्वारा एवं आरती करके भगवान का होगा स्वागत
पटना

रविवार को दोपहर दो बजे भाई-बहन संग पटना भ्रमण करेंगे जगन्नाथ

रविवार को भगवान जगन्नाथ भाई बलराम और बहन शुभद्रा के साथ 40 फीट के हाइड्रोलिक रथ पर सवार होकर राजधानी भ्रमण को निकलेंगे. इस्कॉन के तत्वावधान में रथयात्रा दोपहर 2 बजे निकलेगी. इस्कॉन मन्दिर से प्रारंभ होकर तारा मंडल–कोतवाली–डाक बंगला चौराहा–गांधी मैदान–एक्जीविशन रोड–डाकबंगला चौराहा–तारा मंडल–इस्कॉन मन्दिर, बुद्ध मार्ग में शाम 5 बजे समाप्त होगा. रथयात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा द्वारा एवं आरती करके भगवान का स्वागत किया जाएगा. बिहार विधान सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी दीप प्रज्ज्वलित कर एवं झाडू लगाकर रथयात्रा का शुभारंभ करेंगे. उनके साथ मुख्य अतिथि एलएन पोद्दार होंगे. संपूर्ण स्वच्छता अभियान का भजन कीर्तन के माध्यम से भी संदेश दिया जायेगा. संपूर्ण रथयात्रा मार्ग में भक्तों द्वारा भगवान एवं भक्तों का स्वागत और महाआरती होगी. प्रसाद वितरण के लिए प्रसाद बनाने की तैयारी भी पूरी हो गयी है. इस्कॉन पटना के नंदगोपाल दास ने बताया कि लंदन से रथयात्रा में भाग लेने के लिए महाविष्णु स्वामी पहुंच गये हैं. देश के विभिन्न भागों तथा विदेशों से भी लोग इस आयोजन में शामिल होंगे. रथ को पूरी तरह सुसज्जित कर दिया गया है. यह एक खास आकर्षण होगा.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464