भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पार्टी विधायक अरूण कुमार सिन्हा एवं नितिन नवीन समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आज पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मारपीट का एक शिकायती मुकदमा दायर किया गया।
प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार गुंजन की अदालत में यह शिकायती मुकदमा शिकायर्ता संजीव कुमार ने दायर किया है। मुकदमा भारतीय दंड विधान (भादवि) की धारा 147, 323, 397 और 392 के आरोपों के तहत दायर किया गया है। अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 22 अप्रैल 2019 की तिथि निश्चित की है।
दायर किये गये मुकदमे के अनुसार, 26 मार्च 2019 को पटना हवाई अड्डे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नामजद अभियुक्तों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता एवं अन्य के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के साथ ही लूट की घटना को अंजाम दिया था।