मौसम विभाग ने देश के विभिन्न राज्यों में तूफान व बारिश से भारी तबाही का पूर्वानुमान लगाया है. इन प्रभावित राज्यों में बिहार भी शामिल है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि व सावधान रहें.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अलावा प. बंगाल, ओडिशा व यूपी में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। दिल्ली मौसम केंद्र को राजस्थान में भी तूफान का अनुमान है। 5 से 7 मई तक उत्तराखंड, राजस्थान, असम, मेघालय समेत उत्तर पूर्वी राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका है.
उधर बुधवार रात को राजस्थान, यूपी सहित 12 राज्यों में आए तूफान से काफी क्षति हो चुकी है. 12 राज्यों में 133 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।