1993 ब्लास्ट की जांच करने वाले राकेश मारिया को मुंबई का पुलिस कमिशनर बनाया गया है.
आतंकी निरोधी बल के प्रमुख रहे राकेश मारिया 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
निवर्तमान पुलिस कमिशनर सत्यापाल सिंह के राजनीति में जाने से यह पद खाली हुआ था.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के आवास पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया.
1981 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे मारिया ने साल 1993 के मुंबई बम बलास्ट मामले की जांच की अध्यक्षता की थी. इस विस्फोट में 257 लोग मारे गए और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे. वह मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले की जांच के भी प्रभारी थे.
सत्यपाल सिंह के राजनीति में शामिल होने के लिए अपने पद से एक पखवाड़े पहले इस्तीफा दिए जाने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया शनिवार को मुंबई के नए पुलिस आयुक्त बन गए.