भारतीय जनता पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि मलमास मेला सैरात की भूमि को अतिक्रमण मूक्त कराने को लेकर सड़क से सांसद तक भाजपा आन्दोलन करेगी.
बिहार शरीफ से संजय कुमार रिपोर्ट
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजगीर मलमास मेला की भूमि पर अतिक्रमण कर आवासीय होटलों का निर्माण किया गया है. प्रशासन द्वारा नापी किए जाने के बाद भी अतिक्रमित अवैध निर्माण को हटाया नहीं जा रहा है .जो यह दर्शाता है कि यह सब प्रशासन के मेल से हो रहा है.
भाजपा नेता तथा नालंदा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने कहां की राजगीर मलमास मेला सैरात की जमीन आस्था का केंद्र है तथा हर हाल में यह अतिक्रमण मूक्त होगा। श्री कुमार ने कहा कि राजगीर के दो पत्रकार , रांची के एक पत्रकार सहित समाजीक कार्यकर्ताओं पर राजगीर थाना में किये गये मूकदमा की तीखी भर्त्सना करते हुए कहाकी यह दूर्रभाग्य पूर्ण है .इसे भाजपा मुद्दा बनाएगी.