रविवार को राजद द्वारा पटना में आयोजित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी नहीं होंगे. उधर बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती ने भी अपने प्रतिनिधि को रैली में शामलि होने की बात कही है.
एनडीटीवी न्यूज वेबसाइट ने खबर दी है कि राजद की रैली में शामिल होने के मामले में कांग्रेस हाइकमान लाभ हानि के गणित का अध्ययन करने के बाद यह फैसला लिया है. इस बारे में कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा है कि यह कांग्रेस आला कमान का फैसला है. वैसे भी यह राजद की रैली है इससे कांग्रेस का बहुत कुछ लेना देना नहीं है. हालांकि कांग्रेस ने इस बात का इशारा दिया है कि इस रैली में सोनिया गांधी का प्रतिनिधित्व गुलाम नबी आजाद कर सकते हैं. गुलाम नबी आजाद सोनिया के भाषण को पढ़ेंगे.
गौर तलब है कि तीन महीने पहले ही राजद ने 27 अगस्त को पटना में रैले की तारीख का ऐलान किया था. राजद ने उम्मीद जताई थी कि इस रैली में सोनिया गांधी, मायावती, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और शरद पवार जैसे नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा. उधर खबरें आ रही हैं कि इस रैली से शरद पवार भी कन्नी काट रहे हैं.