बिहार में राजनीतिक संकट के बजाय सियासी सह-मात का खेल चरम पर पहुंच गया है. एक नये घटनाक्रम में राजद के तीन विधायकों ने अपना इस्तीफा नीतीश के समर्थन के नाम पर दे दिया है.
राजद के तीन विधायक सम्राट चौधरी, जावेद इकबाल और राम लखन राम शामिल हैं. ध्यान रहे के ये तीनों विधायक राजद के उन 13 विधायकों में शामिल हैं जिन्होंने चुनाव से पहले विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से अपने लिए राजद से अलग पहचान की स्वीकृति की मांग कर चुके हैं. हालांकि इन 13 विधायकों में से 9 राजद में वापस लौट चुके हैं.
इस्तीफा देने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यहित में इस्तीफा दे सकते हैं तो उनके समर्थन में वे भी इस्तीफा दे रहे हैं.
इधर एक और घटनाक्रम में जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पर पार्टी को दो गुट में बांटने का आरोप लगाते हुए उनका विरोध शुरू हो गया है. शरद यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
ध्यान रहे कि जद यू विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है. कुछ नयी तस्वीर बैठक के बाद सामने आ सकती है.