राजद प्रवक्ताओं की सूची में फिर जुड़ा मृत्युंजय तिवारी का नाम
बिहार के सियासी उठापटक के दौरान राजद ने अपने ओरवक्ताओं की सूची को स्थगित कर दिया था। लेकिन जो नई लिस्ट सामने आई है उसमें 8 प्रवक्ताओं में मृत्युंजय तिवारी का नाम नहीं था।.
इसके बाद काफी चर्चा होने लगी कि तिवारी को डंप कर ऋषि मिश्रा को प्रवक्ता बनाया गया है। हालांकि फिर राजद ने दूसरी लिस्ट जारी की. जिसमें मृत्युंजय तिवारी का नाम शामिल कर लिया गया।. बता दें कि इससे पहले 12 अगस्त को आरजेडी ने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 8 लोगों प्रवक्ता बनाया गया था. पहली सूची में मृत्युंजय तिवारी और बंटू सिंह का नाम नहीं था
राजद ने 12 अगस्त को प्रवक्ताओं की पहली सूची जारी की गयी थी, जिसमें 8 लोगों का नाम लिस्ट में था. पहले लिस्ट में कई साल से प्रदेश प्रवक्ता रहे मृत्युंजय तिवारी और बंटू सिंह को प्रवक्ताओं की टीम में जगह नहीं मिली थी. लेकिन 13 अगस्त को जारी प्रवक्ताओं की लिस्ट में मृत्युंजय तिवारी का नाम शामिल कर लिया गया है. दूसरी लिस्ट में सिर्फ मृत्युंजय तिवारी का नाम प्रवक्ता के तौर पर जारी किया गया है. कांग्रेस से राजद में आए पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा को भी प्रवक्ता बनाया गया है. पहली सूची में राजद के कई पूर्व प्रवक्ताओं के नाम हैं. लेकिन अभी भी बंटू सिंह का नाम लिस्ट से गायब हैं. तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी की गई थी. लेकिन तेजस्वी जैसे