राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनसे जुड़े ठिकानों पर कल आयकर छापे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने आज पटना में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों ओर से हुई रोड़ेबाजी में कई लोग घायल हो गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्र राजद के कार्यकर्ता हाथों में लाठी और झंडा लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के विरोध में नारे लगाते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय से आयकर गोलंबर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान राजद के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के निकट रूक गये और भाजपा के खिलाफ नारे लगाने लगे। इसके बाद कुछ उत्तेजित कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश में गेट तक पहुंच गये । इसपर कार्यालय में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गयी । दोनों ओर से पथराव की घटना में कुछ लोगों को चोटें आयी है । इस दौरान कई गाड़ियों के भी शीशे तोड़ दिये गये। बाद में पुलिस ने राजद कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय से दूर खदेड़ दिया । इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना देकर वीरचंद पटेल पथ को जाम कर दिया। नगर पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने कहा कि वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि छात्र राजद के सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर के सामने नारेबाजी की और पथराव भी किया, जिसमें पार्टी के कई लोग घायल हुए हैं।