सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। तस्लीमुद्दीन ने कहा कि बिहार में जंगलराज कायम हो गया है और अब यहां पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है।
तस्लीमुद्दनी ने आगे कहा कि बिहार सरकार की तुलना में केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन नहीं महा जंगलराज है और जंगलराज के लिए नीतीश कुमार जिम्मेवार है। राजद सांसद ने कहा कि सूबे में सुशासन बाबू की सरकार में रोज सरेआम हत्याएं हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार में कहीं भी गठबंधन जैसा कुछ नहीं दिखता। सूबे में अपराधियों का बोलबाला है और सरकार का अपराध पर कोई लगाम नहीं है।
उधर राजद के वरीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के दलों में तालमेल नहीं है। इसी कारण बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं।