देश में अघोषित सुपर इमरजेंसी लागू होने और दक्षिणपंथी अधिनायकवाद के बारे में टीवी डिबेट करने पर राजद सांसद मनोज झा की गर्दन रेतने की धमकी मिली है. सांसद ने इसकी शिकायत दिल्ली के एक थाने में की है. इस मामले को गंभीर बताते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपाई समर्थक ने उन्हें धमकी दी है.

इस मामले में राजद सांसद व प्रवक्ता मनोज झा ने अपनी शिकायत थाने को दी है जिसमें उन्होंने कहा  है कि न्यूज18 इंडिया के लाइव शो में वह अपना पक्ष रखने गये थे. इसी दौरान 7.18 बजे उनके मोबाइल पर 8078677575 नम्बर से फोन आया. फोन करने वाले ने धमकी दी कि गला रेत दूगा.

इस मामले पर राजद नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पतिक्रिया देते हुए कहा राजद सांसद को एक ऐसे ही कायर,डरपोक और अंधभक्त ने गाली देकर मारने की धमकी दी।

उन्होंने कहा कि जब आप दक्षिणपंथी अधिनायकवाद और वर्तमान अघोषित SuperEmergency के बारे में Live डिबेट पर मज़बूती से अपना पक्ष रखते है तो भाजपाई समर्थक फ़ोन कर गला रेत जान से मारने की धमकी देते है। राजद सांसद @manojkjhadu को एक ऐसे ही कायर,डरपोक और अंधभक्त ने गाली देकर मारने की धमकी दी।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427