राजद सुप्रीमो लालू यादव ने की नफरत की राजनीति करने वालों से बचने की अपील।

लोकसभा चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने देश की जनता से नफरत की राजनीति करने वालों से बचने की अपील की है। उनका इशारा कहीं न कहीं आरएसएस और भाजपा की ओर है, जिस पर लालू यादव शुरू से हमलावर रहे हैं। और उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे आरएसएस और भाजपा पर वार करने से चूकते नहीं हैं। यही वहज है कि आज भी उनकी ओर से ट्विटर पर ट्वीट के जरिये लोगों को नफरत फैलाने वालों से बचने के लिए आगाह किया गया।

लालू यादव

नौकरशाही डेस्क

लालू यादव  ने ट्वीट कर कहा, ‘देश की जनता से विनम्र अपील है कि चुनावों का समय आ गया है, जिनकी राजनीति नफरत पर टिकी है वो लोग विभिन्न प्रकार के भय दिखा कर अथवा भ्रम और अफवाह फैलाकर आपके बच्चों तथा युवाओं को प्राणों की आहुति देने के लिए शब्दाडम्बरों के द्वारा उकसायेंगे।’

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

उन्होंने आगे लिखा, ‘आपके बच्चे आपस में इंसानियत भूल गाय, गोबर और पाखंड के नाम पर एक दूसरे को मर मार जीवन बर्बाद कर रहे होंगे तथा उन ढोंगी जुमलेबाजों के बच्चे अच्छे स्कूल कॉलेजों में अपना भविष्य गढ रहे होंगे।’ इतना ही नहीं, लालू यादव के ट्विटर से एक फोटो भी शेयर किया गया, जिसमें यही संदेश लिखे हैं।

ये भी पढ़ें : टिकट के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा की दहाड़, भाजपा से कहा – तुम्हारे टिकट की हमें जरूरत नहीं

वैसे लालू यादव ने शायराना मिजाज से एक ट्वीट कर अपरोक्ष रूप से भाजपा को निशाने पर लिया था और लिखा था-

मैं इंकलाब पसंदों की इक क़बील से हूं

जो हक़ पे डट गया उस लश्कर ए क़लील से हूं

मैं यूं ही दस्त ओ गरीबां नहीं ज़माने से

मैं जिस जगह पे खड़ा हूं किसी दलील से हूं।

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427