भारतीय राजनीति में राजद सुप्रीमो लालू यादव के अंदाज के कायल सभी हैं। यह वजह है कि उनके बयानों पर सबों की नजर होती है। इसी क्रम में आज भी लालू प्रसाद ने कविताई अंदाज में अपने विरोधियों पर हमला बोला है और लिखा है – ‘वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूँ।‘
नौकरशाही डेस्क
दरअसल, लालू यादव ने अपने एक ट्विट के जरिये बिना नाम लिये आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा है और लिखा – ‘अभी ग़नीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नहीं हूँ। वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूँ।
[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]
अभी ग़नीमत है सब्र मेरा
अभी लबालब भरा नहीं हूँ
वह मुझको मुर्दा समझ रहा है
उसे कहो मैं मरा नहीं हूँhttps://t.co/FZNbjgYTBj— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 21, 2019
[/tab][/tabs]
बता दें कि लालू यादव ने इससे पहले भी भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले ट्विट में देश की जनता से नफरत की राजनीति करने वालों से बचने की अपील की थी। और लोगों के बीच नफरत फैलाने वालों से बचने के लिए आगाह किया गया था।
Read This : IRCTC घोटाला मामले में लालू यादव की जमानत याचिका टली, अगली सुनवाई 11 फरवरी को
लालू यादव ने ट्वीट कर कहा था कि देश की जनता से विनम्र अपील है कि चुनावों का समय आ गया है, जिनकी राजनीति नफरत पर टिकी है वो लोग विभिन्न प्रकार के भय दिखा कर अथवा भ्रम और अफवाह फैलाकर आपके बच्चों तथा युवाओं को प्राणों की आहुति देने के लिए शब्दाडम्बरों के द्वारा उकसायेंगे।’
[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]
देश की जनता से विनम्र अपील है कि चुनावों का समय आ गया है, जिनकी राजनीति नफरत पर टिकी है वो लोग विभिन्न प्रकार के भय दिखा कर अथवा भ्रम व अफ़वाह फैलाकर आपके बच्चों तथा युवाओं को उनके प्राण की आहुति देने के लिए शब्दाडम्बरों के द्वारा उकसायेंगे। pic.twitter.com/mLHTSChDkl
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 13, 2019
[/tab][/tabs]
मालूम हो कि लालू यादव भारतीय राजनीति के उन नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने भाजपा से कभी समझौता नहीं किया। चूंकि भाजपा तीन बार केंद्र में सत्ता में आ चुकी है, इसलिए अलग अलग समय में अलग अलग दल उसके साथ गठबंधन बना चुके हैं या भाजपा को समर्थन दे चुके हैं। इन दलों की लिस्ट लंबी है। उनमें बसपा, डीएमके, एआईएडीएमके, तेलुगू देशम, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल, अकाली दल, जेडीयू, जेडीएस, एलजेपी, आरएलएसपी, अपना दल, शिव सेना वगैरह शामिल हैं। मगर लालू यादव ने कभी भाजपा का समर्थन नहीं किया है।
See This : [tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab][/tab][/tabs]