रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पटना नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक कोच को स्थाई तौर पर जोड़ने का निर्णय लिया गया है।  पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 12309 और 12310 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच स्थाई तौर पर जोड़ने का निर्णय लिया गया है ।

राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच कल से और नई दिल्ली से राजेंद्र नगर आने वाली राजधानी एक्सप्रेस में एक कोच 17 नवम्बर से जोड़ा जाएगा। श्री ठाकुर ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक अतिरिक्त डिब्बे के जुड़ने के कारण प्रतिवर्ष लगभग 50 हजार यात्रियों और रेलवे के राजस्व में लगभग 10 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने बताया कि एक डिब्बे के एक फेरे में 74 यात्री तथा दोनों तरफ से प्रतिदिन 148 यात्री सफर कर सकेंगे ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427