– म्यूनिसिपैलिटी टाॅस्ट फोर्स का हुआ गठन, अब सोमवार से जुर्माना लगाने घूमेगी टीम, डार्क ब्लू पैंट व आसमानी शर्ट में रहेगी टीम
पटना.
भले ही शहर की सफाई नहीं सुधर नहीं हो, लेकिन अब नगर निगम सफाई पर जुर्माना लगाने के बहाने अपने राजस्व बढ़ाने की तैयारी में है. बीते छह अप्रैल से शहर के 55 वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू कर दिया गया है. मगर अभी तक किसी भी एक वार्ड पूर्ण रूप से डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं किया जा रहा. बावजूद इसके नगर निगम अब शहर में गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगायेगी. अाम लोगों से सफाई के नाम पर कचरा फेंकने पर जुर्माना लगाया जायेगा. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह का कहना है की नगर निगम के म्यूनिसिपैलिटी टॉक्स फोर्स को प्रशिक्षण दिया गया है. टीम अब तैयार हो चुकी है. कल तक इनका यूनिफार्म तैयार कर दिया जायेगा और सोमवार से टीम सफाई की जांच करने व गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगाना शुरू करेगी. म्यूनिसिपल टॉक्स फोर्स का गठन अंचलवार किया गया है. इसमें नूतन राजधानी अंचल में 15 लोगों की टीम, कंकड़बाग, बांकीपुर व पटना सिटी अंचल में दस-दस लोगों की टीम रहेगी. टीम में परिवेक्षक,सफाई निरीक्षक व तृतीय वर्ग के कर्मी रहेंगे. सुबह से लेकर शाम तक टीम अपने- अपने क्षेत्र में निरीक्षण करेगी, हालांकि म्यूनिसिपल टॉक्स फोर्स का अधिकारी डोर टू डोर कचरा उठाव करने वाली एजेंसी पर जुर्माना लगाने की अनुशंसा करेगी की नहीं, इस को नगर आयुक्त स्तर से तय नहीं किया गया है. टॉक्स फोर्स का ड्रेस संभवत: डार्क ब्लू पैंट व आसमानी शर्ट तय किया गया है.
इस दर पर लगेगा जुर्माना-
गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगाने का रेट निगम ने तय कर रखा है. इसमें अभी आवासीय लोगों पर जुर्माना को नहीं रखा गया है. लेकिन गंदगी करने वालों पर प्रति घटना अस्थायी दुकानदार, स्ट्रीट वेंडर से सौ रुपया जुर्माना लगाया जायेगा. वहीं स्थायी दुकानदारों से 200 रुपये प्रति घटना व बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 500 रुपये प्रति घटना जुर्माना लगाया जायेगा.