सुबह आठ से ही कटी रहेगी बिजली

पटना.

सुबह आठ से ही कटी रहेगी बिजली
सुबह आठ से ही कटी रहेगी बिजली

मंगलवार को राजधानी के दर्जनों मोहल्ले में बिजली कटी रहेगी. इसका मूल कारण यह है की पेसू क्षेत्र के आठ फीडरों के मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस का कार्य 11 केवीए के काे-ऑपरेटिव, सेतु, बैरिया, हरिचंद्र नगर, एक्सचेंज, हनुमान नगर, राजेंद्र पथ अौर 33 केवीए के कतरा फीडरों के किये जायेंगे. इन फीडरों से मेंटेनेंस के दौरान बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.
जानिए कब कहाँ नहीं रहेगी बिजली?
8:00 से 10:00 बजे तक : राजेंद्र नगर रोड नंबर 12, 13ए, 13बी, 13सी, स्टेडियम रोड, मारवाड़ी कॉलोनी, बहादुरपुर गुमटी
10:00 से 1:00 बजे तक : कतरा बाजार, सरिफागंज, नारपुर, सहादरा, सबरपुर
10:00 से 5:00 बजे तक : अगमकुआं, पहाड़ी, महारानी कॉलोनी, कुम्हरार
10:00 से 2:00 बजे तक : बैरिया, इलाहीबाग, नयाचक, गोपालपुर, कनौजी, कछवाड़ा
10:30 से 4:00 बजे तक : संजय गांधी नगर रोड नंबर एक से 10, विजय नगर, काली मंदिर रोड, विवेक विहार, आंबेडकर चौक, पीटीआइ कॉलोनी, हनुमान नगर मार्केट, एलआइजी एच नगर, एसके कॉलोनी के सेक्टर, पीसी कॉलोनी
11:00 से 1:00 बजे तक : सिपारा, आइओसी रोड, प्रगति नगर, हरिचंद्र नगर
11:00 से 2:00 बजे तक : खेमनीचक, मंगल चौक, सुभाष नगर, गोलकी मोड़
11:00 से 3:00 बजे तक : इंदिरा नगर रोड नंबर एक से 10 तक, पोस्टल पार्क, बंगाली टोला और रामनगर

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464