भू-अर्जन में आयी तेजी पटना के डीएम ने की भू-अर्जन के कार्यों की समीक्षा

– पटना के डीएम एसके अग्रवाल ने जारी किया आदेश, सभी ब्रांडेड और नन ब्रांडेड दुकान इस श्रेणी में होंगे शामिल, प्रशासनिक टीम करेगी जांच, इसके पहले एक सप्ताह तक होटल मालिकों को मिलेगी मोहलत
पटना.

अब होटलों पर चलेगा प्रशासनिक डंडा: डीएम

राजधानी के सभी ब्रांडेड-गैर ब्रांडेड होटलों में रेट चार्ट लगाना जरूरी कर दिया गया है. प्रतिष्ठान के मालिकों को दुकान के बाहर रेट लिस्ट प्रिंट कराना होगा और यदि कीमतों में बदलाव लाया गया तो इसकी सूचना पहले देनी होगी और इसके पर्याप्त कारण बताने होंगे. इसके साथ ही अब तक खाद्य सामग्रियों के रेट में ही पैकिंग का रेट लेने के चलन को गैर कानूनी करार देते हुए इसे अविलंब बंद करने का आदेश जारी किया गया है. पटना के डीएम एसके अग्रवाल ने इस संबंध में आ रही शिकायतों के मद्देनजर यह आदेश दिया है. अब दुकानों को इसका ख्याल रखना होगा. आइटम और रेट लिस्ट प्रिंट करने होंगे जिसमें इन्क्लूसिव ऑफ ऑल टैक्स यानी सभी कर सहित लिखना होगा. अभी सात दिन का समय दिया जायेगा और फिर उसके बाद अगले सप्ताह से सभी दुकानों में छापेमारी की जायेगी. डीएम ने बताया कि ऐसी शिकायतें मिली थी कि होली दिवाली में रेट बदल दिया जाता है. मनमाना रेट तो लिया ही जा रहा है इसके साथ इसकी सूचना भी नहीं दी जा रही है. भारी भरकम पैकिंग को मिठाई के रेट पर ही दिया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत है. इस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन की ओर से एक टीम का गठन किया जा रहा है जिसमें फूड सेफ्टी, सेल टैक्स और मापतौल विभाग के साथ प्रशासन के एडीएम रैंक के अधिकारी रहेंगे. 500 रुपये प्रति किलो से ऊपर की दर से बिक रही खाद्य सामग्रियों पर टैक्स देना अनिवार्य होता है. जांच में वे इस पर भी ध्यान रखेंगे.
आप कंट्रोल रूम के साथ फेसबुक पर भी दे सकते हैं सूचना
आप भी यदि इस विषय से जुड़ी शिकायत करना चाहते हैं तो कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0612-2219810 या फिर संपर्क मोबाइल नंबर 9304023456 पर इसकी सूचना दे सकते हैं. इसके अलावा आप डीएम पटना के फेसबुक पेज facebook.com/dmpatna पर इसकी जानकारी पोस्ट कर सकते हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464