मुख्य सचिव से वार्ता करते जिप अध्यक्ष का प्रतिनिधिमंडल

-15 सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्यक्ष ने दिया एकदिवसीय धरना, कहा जिला पार्षदों को मिले 25 लाख के विकास कार्य की अनुशंसा का अधिकार
पटना.

मुख्य सचिव से वार्ता करते जिप अध्यक्ष का प्रतिनिधिमंडल

जिला पर्षद अध्यक्षाें ने सरकार के खिलाफ गुरुवार को राजधानी में हल्ला बोला. उन्होंने सरकार से विधायक, विधान पार्षद के तर्ज पर प्रति वर्ष जिला पार्षद को 25 लाख, पंचायत समिति को 10 लाख तथा वार्ड सदस्य को 5 लाख रुपया विकासात्मक कार्य हेतु अनुशंसा का अधिकार देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने पंचायत प्रतिनधिगण के मानदेय को तीन गुणा बढ़ाने की भी मांग सरकार से की है. बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्यक्ष संघ के बैनर तले धरना देते हुए सभी अध्यक्षों ने पंचायती राज प्रतिनिधिगण के अधिकारों में लगातार कटौती तथा विकासात्मक कार्यों के निष्पादन में अनावश्यक हस्तक्षेप तथा पंचम वित्त आयोग व 14वीं वित्त में जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत की भागीदारी खत्म करने के प्रयास के साथ 15 सूत्री मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. गर्दनीबाग में धरना को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्यक्ष संघ सह अध्यक्ष जिला परिषद पूर्वी चंपारण प्रियंका जायसवाल ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में बापू के ग्राम स्वराज के सपना को साकार करने में राज्य व केंद्र सरकार की पंचायती राज विरोधी सोच और अफसरशाही बाधक बन रही है. वहीं पटना की जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि चुनाव हुए लगभग दस महीने हो चुके हैं, मगर राज्य सरकार ने पंचायत प्रतिनिधि को अधिकार संपन्न बनाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया है. जिला योजना समिति का चुनाव अभी तक नहीं कराया जा सका है. ग्राम कचहरी के सदस्य न्याय देने के बदले अधिकार के लिए न्याय मांगने को विवश हैं. धरना के बाद पांच सदस्यीय जिला परिषद अध्यक्षगण का शिष्टमंडल मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिसपर उन्होंने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
दूसरे चरण में होगा डीएम के समक्ष आंदोलन
वक्ताओं ने चरण में 25 मई से 30 मई के बीच हरेक जिला मुख्‍यालयों में अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष व अन्‍य के साथ बैठक के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. तृतीय चरण में 30 जून को राज्‍य व केंद्र सरकार के विरुद्ध पटना में पंचायत प्रतिनिधि महाकुंभ और राजभवन मार्च और चौथे चरण में 16 अगस्‍त को सभी जिला मुख्‍यालय स्‍तर पर पंचायत प्रतिनिधियों का सामूहिक इस्‍तीफा दिया जायेगा. धरना का संचालन रोहतास जिप अध्यक्ष नथुनी राम ने किया. मौके पर सभी जिलों के जिप अध्यक्ष मौजूद थे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464