पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना के नाम पर सियासत चरम पर है. ऐसे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सेना के जवान से अपने जूते का फीता बंधवाने वाला वीडियो फिर से व़ायरल हो गया है.
यह वीडियो सितम्बर 2014 में गुजरात के भुज के दौरे के समय का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गृहमंत्र सर पर टोपी लगाये लाल कुर्सी पर बैठे हैं और फोज का जवान उनके जूते का फीता बांध रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजनाथ सिंह जवान से फीता बंधवाने को मना करना तो दूर, वह आराम से अपनी धोती को ऊप उठा रहे हैं ताकि फीता बांधते हुए धोती का पल्लू कहीं फीते में फंस न जाये. इस वीडियो के वायरल होने के बाद गृहमंत्री विवादों में घिर गये थे. लेकिन ऐसे समय में जब सेना के नाम पर राजनीति चरम पर है, यह वीडियो फिर से वायरल हो गया है. उन से लोग सवाल पूछ रहे हैं कि देश की सीमा की रखवाली करते हुए अपनी जान की आहुति देने वाले फौज के जवानों से जूते के फीते को बंधवाना उनके स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ है फिर भी एक मंत्री अगर ऐसा करता है तो यह सेना के जवानों का अपमान है या नहीं. 57 सेकंड के वीडियो को देखने के लिए नीचे दिये लिंक को क्लिक करें- https://www.youtube.com/watch?v=C4CyNIIOrpI