सांसदों एवं विधायकों के मुकदमों के विचारन के लिए पटना व्यवहार न्यायालय में नवगठित विशेष अदालत में भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी ने आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों में आज हाजिरी लगाई।
विशेष न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव की अदालत में सांसद रमा देवी ने मधुबन थाना (मोतिहारी) कांड संख्या 72/99 और फेनहारा थाना कांड 36/99 में सशरीर पेश होकर अपनी हाजिरी लगाई। विशेष अदालत में रमा देवी की यह पहली उपस्थिति थी। हालांकि, सांसद पहले से ही दोनों मामलों में जमानत पर हैं। अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 26 अप्रैल 2018 को तय की है।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर बिहार सरकार ने पटना उच्च न्यायालय के परामर्श के बाद सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए उद्देश्य से पटना व्यवहार न्यायालय में एक विशेष अदालत का गठन किया गया है। विशेष अदालत के गठन की सूचना जारी होने के बाद राज्य की विभिन्न अदालतों में सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामले पटना स्थित विशेष अदालत में भेजे जा रहे हैं।