अब से कुछ देर बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल लेंगे. सैकड़ों नेता, कार्यकर्त राजभवन पहुंच चुके हैं.राज्यपाल ठीक पांच बजे नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद  और गोपनीयता की शप

 दिलायेंगे. 

NITISH

5.01खबर है कि उनके कई मंत्री भी शपथ लेंगे

नीतीश कुमार शपथ लेने पहुंच रहे हैं

.4.57  राज्यपाल क.एन त्रिपाठी मंच पर पहुंचे

4.56समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और नरेंद्र सिंह भी मौजूद हैं

44.55 केसी त्यागी को बैठने की जगह नहीं मिल रही है. वह कुर्सी खोज रहे हैं

ममता बनर्जी पहुंच चुकी हैं

4.51. ठीक 4.55 बजे गवर्नर केसरी त्रिपाठी मंच पर पहुंचने वाले हैं

4.47 स्पीकर उदय नारायण चौधरी और राम चंद्र पूर्वे भी पहुंचे

4.44राजेंद्र मंडप में एक हजार से ज्यादा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता औप पत्रकार मौजूद

4.42- हॉल खचाखच भरा है. कई पत्रकारों को जगह नहीं मिल रही है

4.41-मोति लाल वोहरा. तरुण गोगोई, शरद यादव  पहुंच चुके हैं,

4.37. मुख्यमंच के आगे दर्जनों कुर्सियां लगायी गयी हैं. यहां उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे नेता बैठ चुके हैं

 

 

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464