राजस्थान सरकार ने आज एक आदेश के तहत 26 फरवरी को जारी आदेश में आंशिक संशोधन कर पन्द्रह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का स्थानान्तरण एवं पदस्थापन किया है

रमेश सर्राफ, राजस्थान से

आदेश के अनुसार डी.डी.सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़, रतन सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, विनीत कुमार बंसल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक, दशरथ सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर, रतनलाल भार्गव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुरसिटी (सवाईमाधोपुर), पृथ्वीराज मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज सैल बीकानेर लगाया गया है।

इसी प्रकार भोलाराम यादव को कमाण्डेन्ट पीटीएस किशनगढ़, निर्मला विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम जोधपुर, नितेश आर्य को डिप्टी कमाण्डेन्ट प्रथम बटालियन आर.ए.सी. जोधपुर, कैलाश दान रत्नू को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता जोधपुर रेंज, शशिकान्त जोशी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाईसेंसिग, जयपुर आयुक्तालय, सौरभ कोठारी को सहायक निदेशक (इंडोर) राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर, राममूर्ति जोशी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ चूरू, चर्तुभज पंवार को कमाण्डेन्ट आरपीटीसी जोधपुर तथा पारस जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर पदस्थापित किया गया है।

आदेश के अनुसार महावीर सिंह राणावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का एसीबी भरतपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, संजीव नैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का एसीबी जयपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुरसिटी जिला सवाईमाधोपुर, पियूष दीक्षित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का एसीबी अलवर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ (चूरू), गोपाल सिंह कानावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का एसीबी कोटा से सीआईडी सीबी रेंज सैल कोटा एवं श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का एसीबी कोटा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर के पद पर किया गया स्थानान्तरण/पदस्थापन निरस्त किया गया है।

आदेश के अनुसार इन अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वे बिना कार्य ग्रहणकाल का उपयोग किये अपने वर्तमान पद से कार्यमुक्त होकर अपने नवीन पदस्थापन पर अविलम्ब कार्यग्रहण करें।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464