बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने मुजफ्फरपुर जिले के पारू अंचल के राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार झा को पांच हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो मुख्यालय सूत्रों ने पटना में बताया कि जिले के कथैया थाना क्षेत्र के श्रीसियां जगदीश गांव निवासी और परिवादी श्री वासदेव ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि जमीन के जमाबंदी का बंटवारा करने के लिए राजस्व कर्मचारी मनोज बतौर रिश्वत दस हजार रूपये की मांग कर रहा हैं।
ब्यूरो की ओर से मामले का सत्यापन कराया गया और सत्यापन के क्रम में आरोप सही पाये जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरपुर शहर के न्यू प्रोफेसर कॉलोनी के गोबरसाही मोड़ के समीप राजस्व कर्मचारी आज सुबह जब परिवादी वासुदेव से पांच हजार रूपये की रिश्वत ले रहा था, तभी ब्यूरो की विशेष टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद उसे मुजफ्फपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।