1981 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार को झारखंड का डीजीपी बनाया गया है. उन्होंने जीएस रथ का स्थान लिया है. रथ 28 फरवरी को रिटायर कर गये.
अधिसूचना जारी होने की खबर मिलने के बाद राजीव कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंचे. और उन्होंने जीएस रथ से डीजीपी का प्रभार गहण किया.
इस अवसर पर नये डीजीपी ने निवर्तमान डीजीपी जीएस रथ के दो साल के कार्यकाल की प्रशंसा की और भरोसा दिलाया कि झारखंड में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे.
इस अवसर पर जीएस रथ ने राजीव कुमार को बधाई दी. इस अवसर पर जीएस रथ को विदाई दी गयी और परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. जहां डीजीपी राजीव कुमार ने जीएस रथ को बुके, शॉल और मोमेंटो देकर विदाई दी.
राजीव कुमार इससे पहले होमगार्ड के महानिदेश के पद पर तैनात थे.
Comments are closed.