68 वें गणतंत्र दिवस पर देश-विदेश के अलावा बिहार में भी जश्न का माहौल है. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में गांधी मैदान में झंडा फहराया. इस अवसर पर अनेकी विभागों की झांकिया पेश की गयीं.
इस समय बिहार रेजिमेंट सेंटर के मेजर शैलेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आर्मी की बीस टुकड़ियों ने परेड की. पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने 20 हजार विशिष्ट मेहमानों को आमंत्रित किया था इसके अलावा हजारों आम व खास लोगों की मौजूदगी रही.
इस अवसर पर पूरे राज्य में जश्न का माहौल है. बड़ी संख्या में लोग अपनी गाड़ियों में राष्ट्रध्वज लगा कर सड़कों पर चल रहे हैं. राज्य भर के स्कूलों, सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों प्रतिष्ठानों में झंडा फहराया गया और एक दूसरे को मीठाइयां बांटी गयीं.