पटना सहित राज्य भर के विभिन्न स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों और चौक-चौराहों मां शारदे की विधि विधान के साथ पूजा की गई. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर बिहार की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. उन्होंने बिहारवासियों को सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं.
नौकरशाही डेस्क
उधर, बच्चे और बड़ों लोगों ने मां से शांति और तरक्की की कामना की. इसके अलावे कई जगह पर भंडारा, प्रसाद वितरण, एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर पीएचआई में देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.