दिल्ली, उत्तर प्रदेश और सिक्किम की कुल पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 16 जनवरी को होंगे। इनमें तीन सीटें दिल्ली से हैं, जो डॉ. कर्ण सिंह, जनार्दन द्विवेदी और परवेज़ हाशमी के 27 जनवरी को अवकाश ग्रहण करने के कारण खाली हो रही हैं। इस से अब आम आदमी पार्टी (आप) को तीनों सीटें मिलने की उम्मीदें हैं, क्योंकि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 67 सीटें उसके पास हैं। आप जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।

उत्तर प्रदेश की सीट श्री मनोहर पर्रिकर के त्यागपत्र देने से खाली हुई है। श्री पर्रिकर ने गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद इस्तीफा दे दिया था। सिक्किम से हिश्ले लाचुन्गा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने से यह सीट खाली हो रही है। इन चुनाव के लिए 29 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी और नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि पांच जनवरी होगी।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464