बिहार भारतीय जनता पार्टी की राज्य चुनाव समिति ने आज राज्यसभा एवं विधान परिषद के संभावित सदस्यों के चयन के लिए पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति को अधिकृत कर दिया है ।  पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए राज्य चुनाव समिति की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई । बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने की ।bjp

 

 

राज्यसभा प्रत्याशी के लिए भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो.शाहनवाज हुसैन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह , निवर्तमान विधान परिषद सदस्य हरेन्द्र पांडेय तथा प्रो.किरण घई सिन्हा के नामों पर चर्चा की गयी । इसी तरह विधान परिषद की सीट के लिए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु देवी ,पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.संजय पासवान, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह , पूर्व मंत्री श्रीमती सुखदा पांडेय, पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा, सत्यदेव नारायण आर्य , ब्रजेश रमण ,अरविंद सिंह , विंदा प्रसाद सिंह, राकेश कुमार सिंह और अर्जुन सहनी के नामों पर व्यापक चर्चा की गयी । प्रत्याशियों के चयन के अंतिम निर्णय के लिए पार्टी इन नामों को केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजेगी ।  चुनाव समिति की बैठक से पूर्व दिल्ली से यहां पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार मामलों के प्रभारी भूपेन्द्र यादव और सह प्रभारी पवन शर्मा पार्टी कार्यालय में कुछ देर के लिए मौजूद रहे । बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए 10 जून को तथा राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 11 जून को मतदान होगा । विधान परिषद की सात सीटें इस वर्ष के 21 जुलाई को रिक्त होंगी ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427