राज्‍य में महागठबंधन की सरकार तीन दलों की साझा सरकार है, जिसमें विधानसभा में उम्‍मीदवारों के फार्मूले के आधार पर सरकार में भी तीनों दलों की साझेदारी तय हुई। कुछ कम से अधिक के लिए तीनों पक्ष तैयार रहे हैं। मंत्रियों की साझा संख्‍या में तीन दल सहमत रहे, लेकिन विभागों के बंटवारे में जदयू की पौ-बारह रही। मुख्‍यमंत्री जदयू के होने के साथ ही घोषित 44 विभागों में से अकेले 23 विभागों पर जदयू का कब्‍जा है। गठबंधन के सबसे बड़े दल राजद को 16 विभागों पर संतोष करना पड़ा, जबकि कांग्रेस चार मंत्रियों के साथ 5 विभागों पर कब्‍जा जमाए हुए है।ntishddd

वीरेंद्र यादव   

 

वित्‍त विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को छोड़ दें तो सभी महत्‍वपूर्ण विभाग जदयू के पास हैं। जदयू के पांच मंत्रियों के जिम्‍मे दो-दो विभाग है, जबकि राजद के तेजस्‍वी यादव व तेजप्रताप यादव के पास ही तीन विभागों की जिम्‍मेवारी है, जबकि शेष मंत्री एक-एक विभागों से ही संतोष कर रहे हैं। कांग्रेस के अशोक चौध्‍री के पास ही दो विभाग है, जबकि तीन अन्‍य मंत्रियों को एक-एक विभाग से ही संतोष करना पड़ रहा है।

 

विभागों के बंटवारे में जदयू की पौ-बारह रही। हालांकि इसकी वजह मुख्‍यमंत्री का जदयू से होना भी माना जा सकता है। आमतौर पर सामान्‍य प्रशासन, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग मुख्‍यमंत्री अपने पास ही रखते हैं। राजद प्रमुख दोनों पुत्रों को तेजस्‍वी यादव व तेजप्रताप यादव के अलावा अब्‍दुलबारी सिद्दीकी के पास ही महत्‍वपूर्ण विभाग हैं। जबकि राजद के अन्‍य मंत्रियों को मिले विभागों की अहमियत काम मानी जाती है। यही हाल कांग्रेस का है।

—— मंत्रियों के विभाग ————— 

 जदयू ( विभाग 23)

————-

  1. नीतीश कुमार : सामान्‍य प्रशासन, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी विभाग और आइपीआरडी (5)
  2. बिजेंद्र प्रसाद यादव : ऊर्जा विभाग एवं वाणिज्‍यकर विभाग (2)
  3. ललन सिंह : जल संसाधन तथा योजना एवं विकास विभाग (2)
  4. श्रवण कुमार : ग्रामीणविकास विभाग और संसदीय कार्य मंत्री (2)
  5. जय कुमार सिंह : उद्योग विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (2)
  6. कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा : लोक स्‍वास्‍थ्‍य अभियंत्रण और विधि विभाग (2)
  7. महेश्‍वर हजारी : नगर विकास एवं आवास विभाग (1)
  8. शैलेश कुमार : ग्रामीण कार्य विभाग (1)
  9. कुमारी मंजू वर्मा : समाज कल्‍याण विभाग (1)
  10. संतोष कुमार निराला : अनुसूचित जाति व जनजाति कल्‍याण विभाग (1)
  11. खुर्शीद अहमद : गन्‍ना उद्योग विभाग (1)
  12. मदन सहनी : खाद्य एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग (1)
  13. कपिलदेव कामत : पंचायती राज विभाग (1)

राजद ( विभाग 16)

  1. तेजस्‍वी यादव : पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग (3)
  2. तेज प्रताप यादव : स्‍वास्‍थ्‍य, लघु जलसंसाधन विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग (3)
  3. अब्‍दुलबारी सिद्दीकी : वित्‍त विभाग (1)
  4. आलोक कुमार मेहता : सहकारिता विभाग (1)
  5. चंद्रिका राय : परिवहन विभाग (1)
  6. रामविचार राय : कृषि मंत्री (1)
  7. शिवचंद राम : कला, संस्‍कृति और युवा विभाग (1)
  8. अब्‍दुल गफूर : अल्पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री (1)
  9. चंद्रशेखर यादव : आपदा प्रबंधन विभाग (1)
  10. मुनेश्‍वर चौधरी : खान एवं भूतत्‍व विभाग (1)
  11. अनिता देवी : पर्यटन विभाग (1)
  12. विजय प्रकाश : श्रम संसाधन विभाग (1)

कांग्रेस ( विभाग 5)

  1. अशोक चौधरी : शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी (2)
  2. अवधेश सिंह : पशु एवं मत्‍स्‍य संसाधन (1)
  3. अब्‍दुल जलील मस्‍तान : निबंधन, उत्‍पाद एवं मद्यनिषेध विभाग (1)
  4. मदन मोहन झा: राजस्‍व एवं भूमि सुधार मंत्री (1)

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427