सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी सरकार ने समाज के दबे-कुचले वर्ग को भी मुख्य धारा में लाकर सामाजिक उत्थान का काम किया है।
श्री कुमार ने गया जिले के फतेहपुर प्रखंड स्थित राम सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सात निश्चय योजना के तहत हर गांव में गली-नली, सड़क, पेयजल और बिजली पहुंचाने का काम किया गया है। एक वक्त था जब लोगों को ढिबरी और लालटेन पर आश्रित रहना पड़ता था। आज हर घर बिजली से रोशन है। अब लालटेन की जरूरत ही नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 15 साल पति-पत्नी (लालू यादव-राबड़ी देवी)का राज रहा, लेकिन विकास का कोई काम नहीं हुआ लेकिन अब बिहार की अलग तस्वीर दिख रही है। समाज के हर तबके को न्याय के साथ विकास से जोड़ने का काम हो रहा है। समाज के दबे-कुचले वर्ग को भी मुख्य धारा में लाकर सामाजिक उत्थान का काम किया गया है।
राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये गये कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में महिला उत्थान के लिए भी कई काम किये गये।