खगड़िया के पसराहा स्टेशन के निकट 15707 अप कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी जिससे ट्रेन के सात डिब्बे ट्रैक से अलग हो गये.

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

 

गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण रेलवे पटरी उखड़ गयी. इस घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है. इस घटना में एस 5 एस6 एस7 एस8 एस9 और बी-वन और बी-टू बोगियां पटरी से उतर गई है. यह घटना रात के डेढ बजे के करीब हुई.

घटना के सूचना के बाद बरौनी और कटिहार से  बचाव दल भेजा गया है. इस घटना के बाद परिचालन भी बंद है.

भारतीय रेलवे के अडिश्नल डीजी पीआर अनिल कुमार सक्सेना ने बताया कि हादसे में 7 कोच पटरी से उतरे हैं। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सक्सेना ने बताया कि मध्यरात्रि में 1 बजकर 25 मिनट पर हादसा हुआ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464