बेनामी सम्पत्ति मामले में इंकम टैक्स महकमे ने लालू परिवार से पूछ ताछ की है. इस दौरान राबड़ी देवी व तेजस्वी से पूछताछ की गयी.
ये पूछताछ राजधानी पटना स्थित इनकम टैक्स के दफ्तर में हो रही है. तेजस्वी सुबह के 11 बजे से ही इनकम टैक्स के सवालों का जवाब दे रहे हैं जबकि राबड़ी देवी को 2 बजे आईटी के दफ्तर आना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स के अधिकारियों ने एक प्रश्नावली बनाई है उसके आधार पर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में तेज प्रताप यादव ने पूछताछ में न आने के लिये गला खराब होने को कारण बताया.
इस मामले में राजद के एमएलसी और लालू परिवार के काफी करीब रहे भोला यादव ने आईटी द्वारा पूछताछ किये जाने की पुष्टि की है. ध्यान रहे कि आयकर और ईडी ने पिछले महीने लालू प्रसाद के घर पर छापामारी की थी. इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि उनसे इस मामले में पूछ ताछ की जायेगी.