कल तक नगरों शहरों और कसबों में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिएं अभियान चलाने वाले बाबा रामदेव ने पलटी मार दी है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीेदवार नरेंद्र मोदी के समर्थक माने जाने वाले बाबा रामदेव अब उनके सामने शर्तें रख दी हैं और कहा कि वह मोदी को पीएम बनाने पर तभी तैयार होंगे जब वह उनकी शर्तों को मानें.

रामदेव ने कहा है कि 2014 आम चुनाव में उनका संगठन ‘भारत स्वा भिमान मंच’ नरेंद्र मोदी का समर्थन तभी करेगा, जब वह विदेशों में रखा काला धन भारत लाने का वादा करेंगे. रामदेव ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा- हमारे वैसे तो कई मुद्दे हैं, लेकिन इनमें काला धन सबसे अहम है. उन्होंाने कहा- मोदी अगर मुझे काला धन वापस लाने का भरोसा देंगे, तभी मैं उनको समर्थन दूंगा.

ध्यान रहे कि यह वही राम देव हैं जिन्होंने भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किये जाने तक भाजपा पर दबाव बनाते रहे थे कि वह मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित करे. लेकिन अचानक बाबा राम देव द्वार पलटी मारने पर कुछ लोग दंग रह गये हैं. माना जा रहा है कि रामदेव दबाव की राजनीति अब मोदी से ही करने लगे हैं.

रामदेव ने कहा कि मोदी बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह इस मुद्दे पर सहमति जरूर देंगे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464