राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे ।  राजग सूत्रों के अनुसार श्री कोविंद सुबह ग्यारह बजे संसद भवन में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी के समक्ष चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे ।

 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सभी वरिष्ठ सदस्य उनके प्रस्तावक और अनुमोदक के रुप में उपस्थित रहेंगे । भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों के मुख्यमंत्रियों के भी उपस्थित रहने की उम्मीद है ।

 
राजग द्वारा उम्मीदवार घोषित किये जाने के पूर्व श्री कोविंद बिहार के राज्यपाल थे । उम्मीदवारी की घोषणा के बाद उन्होंने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। बीजू जनता दल , जनता दल (यू) तथा तेलंगना राष्ट्र समिति जैसे विपक्षी दलों ने श्री कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की है । इस बीच कांग्रेस समेत 17 विपक्षी दलों ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464