पासवान ने रीना से दूसरी शादी 1983 रचाई थीपासवान ने रीना से दूसरी शादी 1983 रचाई थी

रामविलास पासवान की बेटी ने परिवार में बगावत का बिगुल फूक दिया है. उन्होंने पिता के भेदभाव से नाराज हो कर अब उन्हें ही चुनाव में पटखनी देने की ठान ली है.

पासवान ने रीना से दूसरी शादी 1983 रचाई थी
पासवान ने रीना से दूसरी शादी 1983 रचाई थी

रामविलास पासवान की बेटी आशा देवी का आरोप है कि उनके पापा सिर्फ पुत्र चिराग पासवान को तरजीह देते हैं और बेटियों के साथ भेदभाव करते हैं. आशा ने कहा कि अगर आरजेडी से उन्हें टिकट मिलता है तो वह हाजीपुर लोकसभा सीट से पासवान के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- रामविलास पासवान की उम्मीदों का आखिरी चिराग

गौरतलब है कि आशा के पति अनिल साधु कुछ महीने पहले तक पासवान के संगठन दलित सेना से जुड़े थे लेकिन बाद में उन्होंने  इस्तीफा दे दिया और आरजेडी ज्वाइन कर लिया था.

याद रहे कि आशा देवी, पासवान की पहली पत्नी की संतान हैं. पासवान ने जब राजनीतिक कद हासिल कर ली तो उन्होंने रीणा से शादी कर ली. चिराग पासवान उन्ही के बेटे हैं.

रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी को परिवारवाद अपने चरम पर है. रामविलास खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो बेटे चिराग संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं. जबकि पासवान के एक भाई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं जबिक तीसरे भाई बिहार सरकार में मंत्री हैं.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464