केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को आज दलित युवाओं के विरोध से भारी फजीहत झेलनी पड़ी है. मोकामा में चौहरमल से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचे पासवान व मोदी को काले झंडे न सिर्फ दिखाये गये बल्कि आक्रोषित युवाओं ने उन पर काले झंडे भी फेक दिये.
युवा एससी एसटी एक्ट में संशोधन से हुई दलितों की हकमारी के खिलाफ इन नेताओं को काफी देर तक बोलने तक नहीं दिया. अंत में पासवान ने युवाओं को आश्वासन दिया कि उनकी हकमारी नहीं होने दी जायेगी.
इस दौरान युवाों ने पासवान व मोदी को दलित विरोध बताते हुए कहा कि एनडीए सरकार दलितों का आरक्षण खत्म करना चाहती है. इसके बाद पासवान ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दलितों का आरक्षण कोई माई का लाल खत्म नहीं कर सकता.
गौरतलब है कि रामविलास पासवान और डिप्टी सीएम सुशील मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होने चारडीह पहुंचे हैं. मंच से रामविलास पासवान ने लोगों के विरोध को शांत कराने की काफी देर तक कोशिश की. लेकिन उनका विरोध जारी रहा. बाद में पासवान ने कहा कि गरीबों और पिछड़ों के साथ किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगे.