केंद्रीय राज्य मंत्री के बॉडीगार्ड ललन यादव ने खुद को गोली मार ली है. पीएमसीएच में घायल हालत में उन्हें लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

राम कृपाल यादव का बॉडीगार्ड पएमसीएच में
राम कृपाल यादव का बॉडीगार्ड पएमसीएच में

पटना के एसएसपी जीतेंद्र राणा ने इस बात की पुष्टि की है. खबरों में बताया गया है कि मदन ने घरेलू विवाद से तंग आकर खोद को गोली मार ली. गोली जबड़े से होते हुए सर की तरफ से निकल गयी.
पत्रकार फिरोज अख्तर के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार की रात करीब 11 बज पुलिस लाइन के बी ब्लॉक स्थित सरकारी आवास में अंगरक्षक मदन यादव ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना के वक्त वह नशे में की हालत में पाया गया. इस घटना के बाद पुलिस लाइन में अफरातफरी मच गई। आरक्षी के पुत्र और पत्नी ने अन्य आरक्षियों की मदद से जख्मी को पीएमसीएच पुंचाया

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464