राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने बिहार के जहानाबाद से पार्टी के सांसद अरुण कुमार और विधायक ललन पासवान को आज दल से निलंबित कर दिया । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने पटना में बताया कि अनुशासन समिति के अध्यक्ष और पार्टी के सीतामढ़ी से सांसद रामकुमार शर्मा की अनुशंसा पर रालोसपा की राष्ट्रीय समिति ने यह निर्णय लिया है।arun

 

उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण सांसद श्री कुमार और विधायक श्री पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । श्री मलिक ने बताया कि इन दोनों नेताओं के अलावा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा को बर्खास्त कर दिया गया है । श्री कुशवाहा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे पहले ही स्वीकार कर लिया गया था ।

 

श्री कुमार जहानाबाद से पार्टी के सांसद हैं, जबकि श्री पासवान सासाराम जिले के चेनारी से विधायक हैं । रालोसपा में पार्टी के दो विधायक हैं, जिनमें श्री पासवान सांसद श्री कुमार के साथ हैं, जबकि मधुबनी जिले के हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के खेमे में हैं ।  बिहार विधान सभा चुनाव के बाद से पार्टी में चल रही खींचतान के बीच पिछले 30 जून को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री कुशवाहा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कमेटी की दिल्ली में हुयी बैठक में पार्टी की बिहार इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया था । साथ ही बिहार इकाई का चुनाव दो माह में कराने का फैसला लिया गया था ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464