राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने फेसबुक पर उन्हें अश्लील मैसेज भेजने वाले मनचले को सार्वजनिक रूप से इस तरह बेनकाब कर दिया है कि सोशल मीडिया पर बदतमीजी करने वालों को सबक मिलेगा.
शर्मिष्ठा के इस साहस और सूझ बूझ की स्वाभाविक तौर पर बहुत प्रशंसा होगी. उन्होंने इस मामले को न सिर्फ फेसबुक पर सार्वजनिक कर दिया बल्कि उस व्यक्ति की बदतमीजी को फेसबुक के माध्यम से ही सार्वजनिक कर दिया.
उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि पार्थव मंडल नाम का यह इंसान मुझे अश्लील संदेश भेज रहा है। मेरी पहली प्रतिक्रिया यही थी कि इसे नजरअंदाज कर ब्लॉक कर दिया जाए लेकिन तब मैंने सोच कि मेरी चुप्पी उसका उत्साह बढ़ाएगी और वह दूसरों के साथ भी ऐसा करेगा।
इसलिए ब्लॉक करना या शिकायत करना ही पर्याप्त नहीं होगा। मैं मजबूती से ये सोचती हूं कि ऐसे लेागों को जनता के बीच लाना चाहिए और बेइज्जती करनी चाहिए। मैं उसके प्रोफाइल पेज और उसके द्वारा भेजे गए संदेश का स्क्रीन शॉट पोस्ट कर रही हूं। मैं इस पोस्ट में उसे भी टैग कर रही हूं।
शर्मिष्ठा ने फेसबुक पर लिखा है, ‘पार्थ मंडल नाम का सनकी मुझे अश्लील मेसेज भेज रहा है. पहले मैंने सोचा कि इसे नजरअंदाज कर दूं लेकिन फिर मैंने सोचा कि अगर मैं खामोश रह गई तो वो दूसरे लोगों के साथ भी ऐसा करेगा इसलिए सिर्फ उसे ब्लॉक करना ही काफी नहीं.
मैं मानती हूं कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक तौर पर बेनकाब करना चाहिए. मैं उसकी प्रोफाइल और मेसेज पोस्ट कर रही हूं. कृपया आप इस पोस्ट को शेयर करें ताकि ये संदेश जाए कि इस तरह की हरकतों को हल्के में नहीं लिया जाएगा.’
मेरी गुजारिश है कि आप सभी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हर शेयर में उसे भी टैग करें। ताकि वह फिर कभी इस तरह का काम करने की सोचे भी नहीं। इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए