राष्ट्रपति चुनाव 2017 के लिए 17 जुलाई को होने वाले मतदान की तैयारी बिहार में पूरी कर ली गयी है. इसके लिए बिहार विधान सभा के वाचनालय को पोलिंग रूम बनाया गया है. बतौर पोलिंग अधिकारी यहां उप सचिव स्तर के चार अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. ये जानकारी विधान सभा सचिव आरएस राय ने दी.
नौकरशाही डेस्क
उन्होंने कहा कि विधायकों को उनकी निर्वाचक संख्या के आधार पर दो वर्गों में बांटा गया है. इसी आधार पर वोटिंग के लिए अलग – अलग कक्ष बनाये गए हैं. उन्होंने बताया कि यहां बिहार के कुल 243 में से 242 विधायक वोट डालेंगे. वहीं ओबरा के विधायक विनोद कुमार सिन्हा ने चुनाव आयोग से अनुमति लेकर देहरादून में अपना मत डालेंगे. उनके निजी कारणों की वजह से चुनाव आयोग ने भी इसकी अनुमति दे दी है.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यालय समाप्त होने के बाद 17 जुलाई को नए राष्ट्रपति के लिए देश भर में वोट डाले जाएंगे. इस बार राष्ट्रपति चुनाव में जहां एनडीए की ओर से रामनाथ कोविंद उम्मीदवार हैं, वहीं विपक्ष ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.