राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार नेआज संसद भवन में अपना नॉमिनेशन किया. इससे पहले वे राजघाट गईं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उनके नॉमिनेशन के दौरान विपक्ष की ओर 17 दलों के नेता मौजूद रहे, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी शरद पवार, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीताराम येचुरी प्रमुख हैं.
नौकरशाही डेस्क
इसके अलावा मीरा कुमार के नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी से नरेश अग्रवाल, बीएसपी से सतीश मिश्रा, हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, अहमद पटेल, रणदीप सुरजेवाला और राजीव शुक्ला भी मौलूद रहे. हालांकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नहीं पहुंचे. वहीं, एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने भी आज ही अपना आखिरी और चौथा नॉमिनेशन दाखिल किया.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 17 जुलाई को होनी. काउंटिंग 20 जुलाई को कराई जाएगी. मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है.