राष्ट्रपति ने जस्टिस रंजन गोगोई को सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है.
जस्टिस गोगोई की नियुक्ति पर संशय तब खड़ा हो गया था जब उन्होंने अन्य तीन जजों के साथ मिल कर चीफ जस्टिस के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस कर दिया था.
लेकिन राष्ट्रपति कोविंद द्वारा उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दिखा देने के बाद अब यह संशय खत्म हो गया है. गोगोई 3 अक्टूबर को पदभार ग्रहण करेंगे और उनका कार्यकाल नवम्बर 2019 तक का होगा.
पढ़िय क्या था सुप्रीम कोर्ट के जज रंजन गोगोई का स्टैंड
इससे पहले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने उनके नाम का प्रस्ताव कानून मंत्रालय को भेजा था. जस्टिस गोगोई सीनियरिटी के लिहाज से दीपक मिश्रा के बाद सबसे ऊपर हैं. कानून मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति के समक्ष भेजा था जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी.
गोगई ने गोवाहाटी हाई कोर्ट में वकालत 1978 में शुरू की थी. 2004 में वह परमानेंट जज नियुक्त हुए थे.