भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिये विभिन्न दलों से बातचीत कर सर्वसम्मति बनाने के लिये केन्द्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, एम. वेंकैया नायडु और अरुण जेटली की एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
पार्टी की नई दिल्ली में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से चर्चा के लिये एक समिति का गठन किया है। इस समिति में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली और शहरी विकास एवं सूचना प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडु हैं। विज्ञप्ति में कहा गया कि यह समिति विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत करके राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में सर्वसम्मति बनाने का प्रयास करेगी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जून है और आवश्यक हुआ तो 17 जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 20 जुलाई को होगी।