जदयू नेता नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में जदयू का 15 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात करने पहुंचा है। इसमें लालू यादव, शरद यादव, मुलायम सिंह, केसी त्‍यागी, वशिष्‍ट नारायण सिंह शामिल हैं। इनके साथ 130 विधायकों को जत्‍था भी राष्‍ट्रपति भवन पहुंचा हुआ है, ताकि वह अपनी शक्ति दिखा सकें।20TH_NITISH_1400394g

 

इससे पहले जनता दल यू विधान मंडल दल के नव निर्वाचित नेता नीतीश कुमार ने बिहार में सरकार गठन में हो रही देर पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा है कि वहां संविधान का मजाक उडाया जा रहा है । श्री कुमार ने कहा कि उन्हें विधान सभा में स्पष्ट बहुमत है, इसके बावजूद न जाने क्यों जोडतोड और खरीद फरोख्त की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि बिहार में दलबदल का खुला खेल चल रहा है ।

उल्‍लेखनीय है कि श्री कुमार को गत सात फरवरी को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जगह श्री कुमार को विधान मंडल दल का नया नेता चुना गया था और श्री मांझी को इस्तीफा देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन वैसा नहीं करने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464