सुश्री नंदिता चटर्जी राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सचिव बनाई गई हैं, जबकि अमरेन्द्र सिन्हा को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा रंगलाल जमूडा को कृषि एवंसहकारिता विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है। सुश्री चटर्जी 1980 बैच और पश्चिम बंगाल कैडर की आइएएस अधिकारी है, जबकि श्री सिन्हा और श्री जमूडा 1981 बैच के क्रमश: उत्तराखंड एवं ओडिशा बैच के अफसर हैं। Nandita Chatterjee

 

समिति ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सचिव सुधीर भार्गव को विकलांग सशक्तीकरण विभाग के सचिव और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव शैलैश नायक को अंतरिक्ष विभाग के सचिव का अतिरिक्त दायित्व एक माह के लिए सौंपा है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464