राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक होने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के डिजिटल पेमेंट और डिजिटल इंडिया कंपेन पर जोरदार हमला बोलते हुए पूछा है कि जब इस मामले में ट्विटर और साइबर क्राइम बेबस हो गये तो डिजिटल ट्रांजेक्शन का भविष्य कैसे सुरक्षित माना जा सकता है.congress

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्विट कर कहा है कि जो लोग आनलाइन पेमेंट पर जोर दे रहे हैं क्या वे  इस बात की गारंटी दे सकते हैं को सधारण आदमी का अकाउंट हैक होने से सुरक्षित रहेगा.

 

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम महकमा और ट्विटर जैसी समृद्ध संस्था अगर बेबस नजर आने लगे तो साधारण आदमी के अकाउंट की सुरक्षा की क्या गारंटी है.

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक हो जाना साबित करता है कि डिजिटल अकाउंट पर सुरक्षा की गारंटी नहीं है और ये अकाउंट आसानी से छेड़छाड़ का शिकार हो सकते हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464