राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक होने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के डिजिटल पेमेंट और डिजिटल इंडिया कंपेन पर जोरदार हमला बोलते हुए पूछा है कि जब इस मामले में ट्विटर और साइबर क्राइम बेबस हो गये तो डिजिटल ट्रांजेक्शन का भविष्य कैसे सुरक्षित माना जा सकता है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्विट कर कहा है कि जो लोग आनलाइन पेमेंट पर जोर दे रहे हैं क्या वे इस बात की गारंटी दे सकते हैं को सधारण आदमी का अकाउंट हैक होने से सुरक्षित रहेगा.
उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम महकमा और ट्विटर जैसी समृद्ध संस्था अगर बेबस नजर आने लगे तो साधारण आदमी के अकाउंट की सुरक्षा की क्या गारंटी है.
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक हो जाना साबित करता है कि डिजिटल अकाउंट पर सुरक्षा की गारंटी नहीं है और ये अकाउंट आसानी से छेड़छाड़ का शिकार हो सकते हैं.